दरभंगा/मधुबनी : सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर निवासी व शहीद स्वतंत्रता सेनानी सूर्यनारायण सिंह के पौत्र आनंद कुमार सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई |
समस्तीपुर दरभंगा रोड पर विशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गैस एजेंसी के पास मैजिक ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. पुलिस ने आनंद को तत्काल डीएमसीएच भेज कर घरवालों को फ़ोन से सूचित किया था.
आनंद की हालत गंभीर थी तो डीएमसीएच ने पीएमसीएच रेफ़र कर दिया.पीएमसीएच पहुँचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई.
स्वतंत्रता सेनानी सूर्यनारायण सिंह के पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया की आनंद सिंह पंडौल बाज़ार स्थित गैस एजेंसी के कार्य हेतु बेगूसराय प्लांट कार्यालय गए थे जहाँ से कार्य करा कर देर संध्या अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.