बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के लहेरी थाना के हाजत में बंद एक कैदी द्वारा दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने हाजत से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है। हाजत में दवाई खाने के इस मामले में सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। मालूम हो कि शहर के रामचंद्रपुर में पायरेटेड सीडी बेचने के आरोप में बीते शाम 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में रामचंद्रपुर निवासी बंटी कुमार को भी पकड़ा गया था। बताया जाता है कि बंटी कुमार पूर्व से बीमार चल रहा है और उसकी दवा चल रही है। दवा उसके पास पूर्व से ही पॉकेट में दवा था और आज उसने कई दवा को एक साथ खा लिया। सवाल यह उठता है कि हाजत में बंद होने के पूर्व पुलिस अधिकारियों द्वारा सघन जांच किये जाने का नियम है। पूरी रात हाजत में रहने के बाद भी उसके पास पाॅकेट में दवा मौजूद था और आज सुबह उसने दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैदी द्वारा हाजत में आखिर किस परिस्थिति में दवाई रहने दिया गया। इससे हाजत में बंद कैदी की सुरक्षा पर सवालिया निशान खडा होता है। हालांकि कैदी की हालत ठीक बताई जा रही है।
Check Also
राज्यस्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को, लैब्राडोर से लेकर बीगल तक 20 तरह की नस्लें होंगी शामिल
डेस्क। पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय डॉग शो 12 फरवरी को बिहार …
अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम
विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में चिकित्सा …
144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …