चकरनगर/इटावा। भरथना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिबौली गांव में धुबइया वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ दिवस मंगलवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिला-पुरुष भक्तों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर आस्था प्रकट की।श्रीमद भागवत कथा की सरस गंगा स्वामी श्री श्री बल्लभाचार्य जी महाराज द्वारा प्रवाहित की जाएगी।
आपको बताते चलें कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन के वारे में चौ0 राकेश कुमार उनकी धर्मपत्नी उषा तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम ३मई से शुरु हो ९ भी तक चलेगा और१०मई को पूर्ण आहुति होगी।इस कार्यक्रम में डॉ ध्रुवदत्त तिवारी, सुनीता तिवारी, डॉ राहुल तिवारी, स्वाति तिवारी, गौतम पांडे,जोली पांडे, हर्ष पांडे,राघवेंद्र तिवारी, रिपुदमन तिवारी, राजमणि उर्फ काव्यांश तिवारी, राजेश तिवारी, प्रवीन्द्र किशोर तिवारी, डॉ रविंद्र किशोर तिवारी, सर्वेश तिवारी, रत्नेश तिवारी,रामबाबू दीप कुमार, पिंकू तिवारी आदि शामिल हुए।