Breaking News

माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों को महंगी दवाइयां पर्ची पर बाहर से लिखी जा रही हैं:अधिकारी मौन

माल, रिपोर्टेर: राम किशोर रावत।

लखनऊ,माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों को महंगी दवाइयां पर्ची पर बाहर से लिखी जा रही हैं और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अनजान बन रहे हैं।जिससे दूर दराज से आए मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी के समय डॉक्टरों द्वारा मरीजों के पर्चे पर अंदर से दवा लिखी जा रही है और वही पर्ची पर भी महंगी दवाइयां व सिरप बाहर से लिखी जा रही हैं इलाज के लिए गए रवि व राज ने बताया कि हम लोग बुखार सर्दी की बात बताई जिस पर डॉक्टर द्वारा पर्ची पर बाहर से महंगी दवाइयां लिखकर कहा कि यह सारी दवाइयां लेकर तब हमको दिखाइए जो दवा बाहर लिखी जाती है इस दवा की पूरी MRP का पैसा लिया जाता है जिसमें इन डॉक्टरों को कमीशन मिलता है यह डॉक्टर अपने कमीशन के लालच में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि मेडिकल स्टोर संचालक भी ओपीडी की समय डॉक्टरों के पास चक्कर काटते किसी भी समय देखे जा सकते हैं और अपनी सांठगांठ बनाएं रहते हैं जबकि जितनी महंगी दवाइयां बाहर से लिखी जाती हैं उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अंजान बने रहते हैं। सूत्रों की माने तो अगर कभी कभार किसी मरीज द्वारा शिकायत भी की जाती है तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार डॉक्टरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगे रहते हैं।

Check Also

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *