दरभंगा : ऑल इण्डिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने संध्या 4.00 बजे बेला मोड़ से बाघमोड़ तक अर्थी जुलूस कारवाँ के उपाध्यक्ष श्री नवीन खट्टीक की अध्यक्षता में निकाला। यह अर्थी जुलूस पाकिस्तान के प्रधनमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष का था। अर्थी जुलूस बाघमोड़ पहुँचा और वहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं सेना अध्यक्ष का दाह संस्कार किया गया और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्वांजली दी गई। श्रद्वांजली के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने कहा कि उरी आर्मी कैंप पर पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमला किए जाने के विरोध में आज पाकिस्तान के प्रधनमंत्री नवाज शरीफ और सेना अध्यक्ष का अर्थी एवं दाह संस्कार किया गया है अगर इस पर भी पाकिस्तान नहीं चेता तो भारत के प्रधानमंत्री को पाकिस्तान पर हमला करना ही होगा। अगर भारत के प्रधानमंत्री डरते हैं तो हमलोग पाकिस्तान से खुद निपटने को तैयार है। पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है वह लगातार नापाक हरकते कर रहा है। जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल है। निकम्मी सरकार नहीं चलेगी जो हमारे जवानों के खुन को पानी की तरह बहाने में लगी है। अगर भारत की सरकार मुसलमानों और दलितों को फौज में भर्ती करती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। देशवासी जानना चाहते हैं कि आखिर भारत सरकार की क्या मजबूरी है कि वह पाकिस्तान पर हमला नहीं कर पा रहा है। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री नवीन खट्टीक ने भी भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की सरकार अपनी नाकामी छुपने को ढ़ोंग रचती और सैनिकों से नहीं निपट पा रही है यही कारण है कि हमारे सैनिकों पर कोई भी आतंकी हमला करता है और हम उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं। सरकार ने अगर इस मामले को गंभीड़ता से नहीं लिया और हमारे जवानों के खून का हिसाब चुकता नहीं किया तो ऐसी सरकार को जनता जल्द उखाड़ फेंकेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए शाह इमादुददीन सरवर, पप्पु खान, मिर्जा नेहाल बेग, असद रशीद नदवी, डा0 मो0 कलाम ने भी भारत की सरकार पर जम कर हमला बोला और पाकिस्तान को अविलम्ब मुँहतोड़ जवाब देने की माँग करते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उलटे सीध्े ब्यान देकर जनता को मुर्ख बना रही है। अर्थी जुलूस के मौके पर छितनेश्वर प्रसाद, मो0 मजहरूल इस्लाम, साजिद कैसर, तनवीर आलम, मो0 दुलारे आदि उपस्थित थे।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …