पटना : ट्रेन नंबर 13131/13232 कोलकाता-आनंद विहार टर्मिनल-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन आनंद विहार के बदले पटना तक ही किया जायेगा. एक अक्तूबर से नयी समय सारणी के अनुसार इसे लागू किया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि कोलकाता से एक अक्तूबर और पटना से चार अक्तूबर से परिवर्तन लागू हो जायेगा.
हटिया-राजेंद्र नगर अब पटना तक ही : ट्रेन संख्या 18623/18624 हटिया-राजेन्द्रनगर टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन अब पटना जंकशन तक होगा. गाड़ी नंबर 18623 हटिया-पटना एक्सप्रेस हटिया से शाम 7:05 बजे खुलकर सुबह 6:30 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 18624 पटना-हटिया एक्सप्रेस पटना से रात्रि 9:45 बजे खुलकर सुबह 8:45 बजे हटिया पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन पटना तक किया गया है. गाड़ी संख्या 18695 इस्लामपुर-पटना एक्स इस्लामपुर से शाम 6:30 बजे चल कर रात्रि 8:30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 18696 पटना-इस्लामपुर एक्स पटना से सुबह 7: 45 बजे चल कर सुबह 10:15 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी.
अब हर दिन चलेगी भागलपुर इंटरसिटी : गाड़ी संख्या 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का दो अक्तूबर से प्रत्येक दिन परिचालन किया जायेगा. दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी को अब सातों दिन किया गया है.
24 ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, आधा घंटा पहले पहुंचेगी कैपिटल एक्सप्रेस : पूर्व मध्य रेल जोन के 24 ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी गयी है, जिससे समय में दस मिनट से लेकर दो घंटा तक बचत होगी. इसमें महाबोधी एक्स गया में सुबह 5:25 बजे पहुंचती थी, जो अब 3:15 बजे पहुंचेगी. नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्स की भी स्पीड बढ़ायी गयी है. यह ट्रेन अब दस मिनट पहले सुबह छह बजे ही राजेंद्र नगर पहुंच जायेगी. कैपिटल एक्स का भी स्पीड बढ़ायी गयी है. अब पहले के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचेगी.
नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी के समय में बदलाव : एक अक्तूबर से गाड़ी संख्या 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स नयी दिल्ली से पहले निर्धारित समय दिन के 1:55 बजे के बदले शाम 4:10 बजे चलेगी. पाटलिपुत्र जंकशन पर रात्रि के 2:05 बजे के बदले अहले सुबह 04:30 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल जोन के पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, रक्सौल और नरकटियागंज आदि रूट पर चलने वाली 20 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव किये गये हैं. साथ ही आगमन व प्रस्थन के समय में भी बदलाव किये गये हैं.
इन ट्रेनों के समय में किये गये हैं बदलाव
ट्रेन वर्तमान समय परिवर्तित समय
13039 हावड़ा-अमृतसर 02:00-02:15 02:00-02:10
12331 हावड़ा-जम्मूतवी 10:00-10:15 10:00-10:10
15631 बीकानेर-गुआहाटी 04:30-04-45 04:30-04:40
12310 राजेंंद्रनगर टर्मिनल राजधानी 05:40-05:50 05:20-05:30
13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 05:20-05:30 05:25-05:35
12402 नई दिल्ली-इस्लामुपर 11:30-12:00 11:20-11:45
13424 अजमेर-भागलपुर 11:40-11:50 11:50-12:00
12336 लो तिलक टर्मिनल-भागलपुर 12:50-13:00 12:45-12:55
15645 लो तिलक टर्मिनल-गुआहाटी 12:50-13:00 12:45-12:55
15647 लो तिलक टर्मिनल-गुआहाटी 12:50-13:00 12:45-12:55
22947 सूरत-भागलपुर 13:15-13:30 13:15-13:25
13050 अमृतसर-हावड़ा 02:15-02:30 02:00-2310