Breaking News

संदलपुर कब्रिस्तान को लीज पर दिए जाने से मुस्लिम समुदाय के लोगों मे नाराजगी |

【संजय कुमार मुनचुन 】पटना में बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयर मैन इरशादउल्लाह द्धारा पटना संदलपुर कब्रिस्तान को लीज पर दिए जाने के विरोध में पटना के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई है। आपको बताते हुए चले की पटना संदलपुर कब्रिस्तान का मामला 20 दिन पहले से चल रहा है। पटना के कई जगहों पर चेयर मैन इरशादउल्लाह का विरोध प्रदर्शन एवं पुतला फूंका गया था।

लेकिन अभी इस कब्रिस्तान का मामला थमता नहीं दिख रहा है। आज पटना सिटी सदर गली जामा मस्जिद के इमाम डॉक्टर गुलाम साबिर ने बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयर मैन इरशादउल्लाह को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की इरशादउल्लाह के खिलाफ सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही करे। जुमा के नमाज अदा करने से पहले जामा मस्जिद के इमाम डॉक्टर गुलाम साबिर ने तकरीर करते हुए कहा है की कब्रिस्तान की हेराफेरी करने वाला इरशादउल्लाह जैसा आदमी को मुसलमान कहलाने का कोई हक़ नही है।
उन्हों नें कहा की सिर्फ संदलपुर कब्रिस्तान का मामला नही है उस से पहले पटना साहेब रेलवे स्टेशन के सामने बटाव कुंवा कब्रिस्तान का भी हेरा फेरी किया गया है। आक्रोषित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आह्वान किया है चेयर मैन इरशादउल्लाह के खिलाफ पुरे बिहार में आंदोलन करेंगे और पटना हजभवन का घेराव करेंगे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व

उन्नाव। देश की राजधानी नई दिल्ली में इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा …

Trending Videos