दरभंगा, विजय भारती :- हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के 06 लाभुकों से सीधे संवाद की।
इसके पूर्व देश के सभी जिले में आयोजित कार्यक्रम में संबंधित जिले के माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद द्वारा लाभुकों से संवाद किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री ने लेह, लद्दाख के लाभुक ताशी तुंदुप, बिहार के बांका जिला के गहलौर प्रखण्ड की ललिता देवी, पश्चिमी त्रिपुरा के पंकज सिन्हा, कालबुर्गी कर्नाटक से संतोषी देवी, मेहसाणा से अरविन्द कुमार और हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रम में उपस्थित समा देवी से मिली योजनाओं के लाभ से संबंधित संवाद किये।
दरभंगा के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में माननीय समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार श्री मदन सहनी ने हायाघाट प्रखण्ड के सिधौली पंचायत के लाभुक नुरैन अंसारी से, माननीय श्रम संसाधन-सह-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार श्री जीवेश मिश्रा ने दरभंगा सदर के रानीपुर पंचायत के लाभुक राम दुलारी देवी से, दरभंगा के माननीय सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर ने बेनीपुर प्रखण्ड के तरौनी पंचायत के विश्वनाथपुर निवासी लाभुक राम बाबु ठाकुर से, बेनीपुर के माननीय विधायक डॉ. विनय चौधरी ने बहेड़ी प्रखण्ड के हरचा पंचायत के दिलावरपुर निवासी रूकसाना खातुन से तथा विधान पार्षद सुनील कुमार चौधरी ने दरभंगा सदर प्रखण्ड के रानीपुर पंचायत की लाभुक संगीता देवी से संवाद किये।
लाभुकों ने बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य आष्युमान भारत योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ प्राप्त होने से उनके जीवन तथा उनके आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है और वे अब अपना जीवन सम्मानपूर्वक व्यतीत कर रहे है।
कार्यक्रम में माननीय जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती रेणु देवी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता झा एवं विभिन्न प्रखण्डों से आये स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं 13 योजनाओं यथा – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी, दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहरी, दोनों), जल-जीवन मिशन और अमृत योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 20-20 लाभुक भी उपस्थित थे।
इसके पूर्व डीएमसीएच के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, दरभंगा के माननीय सांसद, माननीय विधायक, बेनीपुर, जिलाधिकारी राजीव रौशन, निर्वतमान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, वर्तमान उप विकास आयुक्त अम्रिसा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव के कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
लाभुकों से संवाद करने के उपरान्त माननीय प्रधानमंत्री के कर-कमलों से 10 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड़ रूपये डिजिटली अंतरित किया गया।
इसके उपरान्त माननीय प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विगत 8 वर्षों से चलायी जा रही योजनाओं से आमजनों को पहुँचे लाभ से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक गणेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा, आईटी मैनेजर संजय साहनी, डीपीएम जीविका सुधांशु तिवारी, डीपीओ आईसीडीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …