Breaking News

नलकूपों को बिजली आपूर्ति के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत

लखनऊ ब्यूरो।राज्य सरकार ने किसानों के निजी नलकूपों को बिजली आपूर्ति के लिए यूपी पावर कारपोरेशन को अनुदान योजना के तहत 100 करोड़ रूपये अग्रिम भुगतान के रूप में स्वीकृत किया है। यह जानकारी कृषि विभाग के विशेष सचिव मासूम अली सरवर ने दी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में औपचारिक आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।
विशेष सचिव ने बताया कि कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिए किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति के लिए पावर कारपोरेशन को अनुदान योजना के तहत 1200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते नवम्बर से अगले वर्ष जनवरी तक की अवशेष धनराशि 300 करोड़ रूपये में से 100 करोड़ रूपये स्वीकृत की गई है। इस 100 करोड़ रूपये का उपभोग प्रमाण पत्र शासन को प्राप्त हो जाने के बाद शेष धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जाएगी।

रिटायर जेलर समेत चार से ठगे चार लाख

लखनऊ ब्यूरो।साइबर ठगों ने रिटायर जेलर समेत चार लोगों के खाते से करीब चार लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला।
गोमतीनगर विपुलखण्ड निवासी आनन्द कुमार सिंह जेल विभाग से रिटायर हुए हैं। उनका एसबीआई में अकाउंट है। गुरुवार को ठगों ने उनके खाते से करीब तीन लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए। पड़ताल करने पर लक्ष्मण प्रसाद और राजू के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, ग्वारीपुरवा निवासी पुष्पा साहू के खाते से 23 हजार और विवेकखण्ड निवासी एस राय के अकाउंट से 27 हजार रुपये ठगों ने पार कर दिए। इसके अलावा चिनहट मटियारी निवासी अनुराधा देवी का एटीएम बूथ में मौजूद ठगों ने कार्ड बदल कर उनके खाते से दस हजार रुपये निकाले गए हैं।

देश की नीतियों का निर्धारण करेंगे जनगणना के आंकड़े

लखनऊ ब्यूरो।जनगणना एक अतिमहत्व पूर्ण कार्य है। जनगणना 2021 से प्राप्त होने वाले आंकड़े अगले दस वर्षों तक देश की नीतियों का निर्धारण करने में सहायक होंगे। 17 जिलों के मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जनगणना कार्य उत्तर प्रदेश के निदेशक नरेन्द्र शंकर पांडे ने जनगणना के महत्व को बताया।
बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण छह दिनों तक चलेगा। इस मौके पर उप महारजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने बताया कि जनगणना के काम में अगर कोई उदासीनता पाई गई या काम को बाधित करने की कोशिश की गई तो जनगणना अधिनियम के तहत सजा का पात्र होगा। जनगणना के पहले चरण में मकानसूचीकरण व मकानों की गणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट किया जाएगा। यह काम अगले वर्ष 16 मई से 30 जून तक किया जाएगा।
फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे मास्टर ट्रेनर
प्रदेश के 75 जिलों से प्रशिक्षण पाने वाले 240 मास्टर ट्रेनर्स अपने अपने जिलों में फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे। यही फील्ड ट्रेनर फिर प्रगणक और पर्यवेक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। दो चरणों में अब तक 58 जिलों के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हो चुका है। इस अंतिम चरण में 17 जिलो के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम टीम पर पथराव

एलडीए से आवंटित पटरी दुकानों को भी किया जमीदोज

लखनऊ ब्यूरो।आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम टीम पर दुकानदारों ने पथराव कर दिया। ट्रक का सीसा टूट गया। दुकानदारों ने नगर निगम पर तिरंगे का अपमान का अरोप लगाया। नगर निगम की टीम को अभियान बंद कर भागना पड़ा। बाद में पुलिस बल के पहुंचने पर नगर निगम की गाड़ियां वापस आ सकीं।
आशियाना सेक्टर-जे में वाहिद बिरयानी नामक रेस्टोरेंट ने सड़क कब्जा कर लिया था। उसके खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत हुई थी। सोमवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। कब्जे वाले हिस्से को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस दौरान रेस्टोरेंट पर लगा तिरंगा भी चपेट में आ गया। दुकान मालिक आबिद अली का आरोप है कि सोमवार सुबह नगर निगम का दस्ता बिना किसी पूर्व सूचना अपने अधिकारियों संग आया और दुकान पर लगे तिरंगे को ससम्मान उतारने के बजाय बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया। इस पर कई दुकानदार एकत्र हो गए। नगर निगम के दस्ते पर पथराव शुरू कर दिया। नगर निगम के ट्रक का शीशा टूट गया। बढ़ती भीड़ व आक्रोश देख नगर निगम के अधिकारी व दस्ता में शामिल कर्मचारी भाग खड़े हुए।
एलडीए से आवंटित दुकानें भी ध्वस्त हुईं
फुटपाथ पर एलडीए द्वारा आवंटित ट्यूबलर गुमटियों को नगर निगम के दस्ते ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। दुकानदार देवी शंकर पाण्डेय का आरोप है कि वर्ष 1996 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 40 हजार रुपए जमा करने पर पान की ट्यूबलर गुमटी आवंटित की गई थी। नगर निगम के दस्ते ने बिना किसी पूर्व सूचना के ही बुलडोजर चला कर उनकी गुमटी को ध्वस्त कर दिया।
बॉक्स ~~~
आईजीआरएस पर आई शिकायत के तहत कार्रवाई की गई थी। दुकानदरों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। चालान भी काटा गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। पथराव की घटना व नुकसान की जानकारी नगर आयुक्त को दे दी गई है।
सुजीत कुमारजोनल अधिकारी, नगर निगम

दो ट्रक सामान जब्त, जुर्माना वसूला

लखनऊ ब्यूरो।नगर निगम जोन पांच की ओर से सोमवार को अवध चैराहे से आलमबाग चैराहा व पूरन नगर तक सड़क पटरी के दोनो ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। लगभग एक ट्रक सामान जब्त हुआ और 7500 का जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी के नेतृत्व में कर अधीक्षक संजय भारती, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल अभियान की शुरुआत नहरिया चौराहा से की। सिंगारनगर गेट, रामनगर, पूरननगर,अमरुदहीबाग, आलमबाग होते हुए वापस नहरिया पर समाप्त हुआ। इस दौरान अफसरों से दुकानदारों की तीखी नोकझोक हुई।
72 अस्थाई अतिक्रमण हटाये
जोन एक के जोनल अधिकारी लालमणि यादव के नेतृत्व में टीम ने लालबाग से नावेल्टी चौराहा, दयानिधान पार्क होते हुए बीएन रोड, बापू भवन, सिविल अस्पताल होते हुए चिड़ियाघर पार्क रोड से 1090 चैराहा तक अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 72 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। एक ट्रक सामान जब्त हुआ। गंदगी फैलाने वालों से छह हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …