Breaking News

बिहार :: लोक शिकायत से जुड़े लंबित परिवाद पत्रों का जल्द करें निष्पादन – डीएम

दरभंगा : जिला पदाधिकारी​ डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर सभागार में आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला एवं अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नेसार अहमद ने बताया कि विद्युत विभाग से संबंधित काफी संख्या में परिवाद पत्र प्राप्त हो रहे हैं एवं उसके निष्पादन की गति धीमी है, इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के
अभियंताओं को कैम्प का आयोजन कर सभी लंबित परिवाद पत्रों को निष्पादित करने का
निदेश दिया। तत्पश्चात् जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से संबंधित लंबित परिवाद पत्रों पर विभागवार समीक्षा की गई। सदर, बेनीपुर एवं बिरौल अनुमण्डल लोक शिकायत
निवारण कार्यालय के कार्य-कलापों की भी समीक्षा की गई। बिरौल अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भू-राजस्व से संबंधित परिवाद पत्र काफी संख्या में लंबित
पाये गये। जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से सभी लोक प्राधिकार को रूचि लेते हुए समूचित कार्रवाई करने का निदेश दिया। सरकार के स्तर पर लोक प्राधिकारों के अनुपस्थिति को काफी गंभीरता से लिया गया है एवं इस पर जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाने का निदेश दिया गया है। सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को लोक शिकायत से संबधित मामलों पर सजग एवं संवदेनशील रहने का निदेश दिया गया। प्रत्येक शनिवार को सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त बैठक के कार्यवाही की समीक्षा संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी करेंगे एवं जिलाधिकारी को नियमित रूप से प्रतिवेदन भेजेगें। विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी डीसीएलआर सदर प्रिय रंजन राजू ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए के लंबित मामलों पर विस्तृत रूप से बैठक में जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को बताया कि विधि विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार हर हालत में 04 सप्ताह के अन्दर तथ्य विवरणी बनाकर जमा करना आवश्यक है। अतएव सभी लंबित मामलों को तय समय सीमा के अन्दर प्रति शपथ पत्र बनाकर दाखिल करें। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का निदेश दिया गया। विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एसी विपत्र एवं डीसी विपत्र के निष्पादन के स्थिति की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई तत्पश्चात् अविलम्ब विपत्रों का समायोजन कर महालेखाकार, बिहार, पटना के कार्यालय में जमा करवाने का सख्त निदेश दिया। जिला जन शिकायत कोषांग में प्राप्त परिवाद पत्रों को भी लोक शिकायत निवारण
कार्यालयों में भेजने का निदेश दिया गया। ताकि ससमय जन शिकायतों का भी निपटारा किया जा सके। प्रखण्डों में आईटी भवन एवं ई-किसान भवन के निर्माण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में नगर आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल मो0 शफिक, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर प्रियरंजन राजू, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता,
बेनीपुर मो. अतहर व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …