Breaking News

भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान रहा पूरा प्रखण्ड !

indexedtert(रांची ब्यूरो) : आजादी की 70 वीं वर्सगांठ के पवन अवसर पर प्रखण्ड के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। प्रातः होते ही विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और भारत माता की जय, वन्दे मातरम् इत्यादि के नारों से हर गली और सड़क गूंजता रहा और बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कला से लोगो का मन मोह लिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केरेडारी की छात्राओं के द्वारा ए मेरे वतन के लोगों, गीत पर किये गए अभिनय ने तो उपस्थित लोगों को दाँतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख श्री मति नीतू देवी, थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री सुदामा कुमार दास, रा0 कन्या मध्य विद्यालय में श्री मति मालती त्रिपाठी, रा0 मध्य विद्यालय कराली में श्री शिवचरण साहू, रा0 सम्पोषित उच्च विद्यालय केरेडारी में श्री महेंद्र रविदास,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केरेडारी में श्री मति दीपा टोप्पो,सरस्वती शिशु मंदिर पेटो में श्री प्रीतम साहू, बी.आर.सी कार्यालय में बी.ई.ओ श्री शिव शंकर प्रशाद अकेला, कराली पंचायत भवन में मुखिया श्री मति गीता देवी ,पेटो पंचायत भवन में श्री राज किशोर यादव,केरेडारी पंचायत भवन में श्री तापेश्वर साव सहित सभी पंचायतो के मुखिया ने झंडोतोलन किया। सभी राजनितिक दलों ने भी अपने अपने कार्यालय में तिरंगा फहराया। इस दौरान बी.डी.ओ. श्री राजेश कुमार साहू,थाना प्रभारी श्री सुदामा कुमार दास, जिला परिसद सदस्या श्री मति अनीता सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री बालेश्वर कुमार, पूर्व प्रमुख श्री मति संजू देवी, प्रीतम सिंह, मन्नू सिंह, लिलाधन साव, बैजनाथ तिवारी, तापेश्वर साव, शंकर राम, अमित प्रशाद गुप्ता, पंकज साहा, सुरेश मिश्र, राजेश कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने सभी स्थानों पर घूम घूम कर के कार्यक्रमो का आनन्द लिया,और स्वतंत्रता दिवस की खुशियाँ मनाई,रवि कुमार मिश्रा, केरेडारी

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …