जामताड़ा : श्रीनगर के नौहट्टा चौक में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार का शव मंगलवार को जामताड़ा के मिहिजाम पहुंचा। यहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद कमांडेंट का अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम संस्कार में झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रणधीर कुमार सिंह को इसके लिए अधिकृत किया है। सीआरपीएफ के डीजी दुर्गा प्रसाद भी जामताड़ा पहुंचे हैं। प्रमोद कुमार ने उस दिन शहादत दी, जिस दिन देश 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था। प्रमोद कुमार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे और तिरंगा फहराया था। प्रमोद ने 8.29 बजे सुबह झंडोतोलन किया था और उसके बाद अपने साथी जवानों को संबोधित किया था, जबकि सुबह 9.29 बजे उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी। शहीद का परिवार जामताड़ा में ही रहता है। परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी व सात साल की एक बेटी है।
Check Also
SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष …
आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
डेस्क। स्विट्जरलैंड में आज से पब्लिक प्लेस में बुर्का, हिजाब या किसी अन्य तरीके से …
दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …