Breaking News

पठानकोट रोड पर हुआ कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, एक की मौत।

unnamedजालंधर (उमेश बत्रा): आज पठानकोट रोड पर डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट के समीप (किशनगढ़) खड़े ट्रक के पीछे से तेज गति से आ रही इंडिगो कार टकराने के चलते मौके पर ही वीरेंद्र सिंह नामक चालक की मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेंद्र सिंह नामक युवक का शव गाड़ी के अंदर ही फस गया और आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ शव बाहर निकाला। शव निकालने के बाद जेब में से परिजनों का फोन नंबर ढूंढ कर उन्हें फोन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र सिंह अर्बन स्टेट का निवासी है और अपनी पत्नी को लेने दसुया जा रहा था, उनकी शादी 2 साल पहले ही हुई थी, विरेंद्र सिंह रविवार को ही विदेश से इंडिया आया था। यह एक्सीडेंट मंगलवार 16 अगस्त को 6:00 बजे के करीब हुआ था। पर मौके पर कोई भी पुलिस नहीं पहुंची, मृतक के परिजनों में से मृतक के मामा ने बताया कि 3 घंटे तक कोई भी पुलिस नहीं पहुंची। उनके आने तक विरेंद्र की मौत हो चुकी थी। बाद में राहगीरों ने ही उसके शव को गाड़ी से बाहर निकाला , मकसूदा थाने से करीब सवा 9:00 बजे आए ड्यूटी अफसर ए.एस.आई. रघुवीर सिंह ने बताया कि ट्रक वाला फरार हो गया है, पर आसपास के इलाकों में कैमरो के द्वारा छानबीन की जा रही है। शव भी सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली वह उसी दौरान वहां पहुंच गई थी, परिजनों इन्फॉर्म उन्हें लेट किया था।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos