जालंधर(उमेश बत्रा):आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में “बदलाव द चेंज” एनजीओ ने एक ऐसी टीचर को सम्मानित किया जो गरीब बच्चों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार खड़ी रहती हैं और साथ ही वे गरीब बच्चे- जो पढ़ाई की फीस देने में असमर्थ है ,उन बच्चों को निशुल्क भी पढ़ाती हैं।इनके इस महान कार्य को देखते हुए बदलाव के प्रधान जोली बेदी और जनरल सेक्रेटरी पंकज अरोड़ा ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके में विनोद सैनी और मोहित भी शामिल हुए।