Breaking News

गोरखपुर : राहुल गांधी महीने भर तक यूपी के गांव- गांव का दौरा करेंगे !

index.jpgdfghftrhगोरखपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 7 सितंबर को प्रात: 10 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज जाएंगे। प्रात: 11 बजे से शहर में उनका रोड शो शुरू होगा। दीनदयान उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से गणेश चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, टाउन हाल गांधी प्रतिमा, बैंक रोड, अग्रसेन चौराहा, बक्शीपुर, नखास चौराहा, रेती चौराहा, मदीना चौराहा, घोष कंपनी, शास्त्री चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा, इलाहाबाद बैंक तिराहा होते हुए रुस्तमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग।यहां से संतकबीरनगर रवानगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के किसानों का दर्द सुनेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो, सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी महीने भर तक यूपी के गांव- गांव का दौरा करेंगे। इसे किसान यात्रा नाम दिया गया है।

index.jpggfhgjकिसान यात्रा देवरिया के रुद्रपुर गन्ना मिल से छह सितंबर को शुरू होगी।यात्रा पर निकलने से पहले पार्टी उपाध्यक्ष आमजन व किसानों को संबोधित करेंगे। रविवार को यह जानकारी वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व बनारसके पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र, वाराणसी जोन प्रभारी दिग्विजय सिंह व वाराणसी मंडल के प्रभारी व पिंडरा के एमएलए अजय राय ने मीडिया को दी.हर ब्लॉक में करेंगे संपर्ककांग्रेस नेताओं ने बताया कि पीसीसी की मीटिंग में यह तय किया गया है किराहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान प्रदेश के हर ब्लॉक के कम से कम 25- 25 हजार घरों तक पहुंचा जाए। इस दौरान जगह- जगह राहुल गांधी कीजनसभा होगी। जनसंपर्क भी करेंगे पार्टी उपाध्यक्ष। हर घर से एक फॉर्म भरवाया जाएगा। इससे प्राप्त सूचना के आधार पर कांग्रेस अपना चुनावी प्रोग्राम तय करेगी.रोड शो की तर्ज पर होगी यात्राडॉ। राजेश मिश्र ने बताया कि बनारस में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के हुए रोड शो की तर्ज पर राहुल गांधी की किसान यात्रा होगी। इसमें पूरे डिस्ट्रिक्ट को कवर करने का प्रयास किया जाएगा। इसकी रूप- रेखा अगले एक दो दिन में तैयार हो जाएगी.डॉ। राजेश मिश्र को जिम्मेदारीउन्होंने बताया कि राहुल गांधी की किसान यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के दो वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ0 राजेश मिश्र व इमरान मसूद को दी गई है।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos