दरभंगा : नगर निगम दरभंगा में स्थायी समिति की बैठक की गई। मेयर गौड़ी पासवान तथा नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में पार्षद रिता सिंह, शिर कुमार प्रजापति, सुचित्रा रानी, चंदा देवी, प्रजापति मिश्र, रतन कुमार वर्मा, नरोतम कुमार आदि उपस्थित हुए। इस बैठक में शहर के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। रिता सिंह ने सबसे पहले कचरा उठाव को नियमित करने की मांग की तथा जिस वार्ड में चापाकल नहीं लगा है वहॉ उसे लगवाने को कहा गया और टेंडर की प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा जिससे कार्य में भी तेजी हो सके।