Breaking News

बिहार :: डीएम ने किया जिला अतिथिगृह का निरीक्षण,कहा – सभी सरकारी भवनों पर भी दिखेंगी मधुबनी पेंटिंग

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शनिवार को जिला अतिथिगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि मधुबनी चित्रकला अपनी पहचान पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कायम किये हुए है। मधुबनी पेंटिंग के विकास के लिए वे प्रयासरत है। जिसके परिणामस्वरूप शहर से सटे जितवारपुर गांव में लोग अपील के बाद अपने-अपने घरों पर मधुबनी पेंटिंग बना रहे हैं। जब चित्रकला कार्य पूर्णतः संपन्न हो जायेगा, तो जितवारपुर पर्यटकों को वहां आने के लिए आकर्षित करेगा। सभी घरों पर चित्रकला और साफ-सफाई देख कर वे आकर्षित होंगें। हाल ही में हस्तशिल्प विभाग द्वारा जितवारपुर को शिल्पग्राम घोषित किया गया है। मधुबनी पेंटिंग को ऑनलाईन बाजार उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल का भी निर्माण कराया जायेगा। जिससे शिल्पियों को उचित लाभ मिल सके।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी भवनों पर भी मधुबनी पेंटिंग की जायेगी। जिसकी शुरूआत जिला अतिथिगृह से की जायेगी। यहां ख्याति प्राप्त शिल्पियों द्वारा पेंटिग कार्य किया जायेगा। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से अतिथिगृह पर पेंटिंग कार्य को शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता ने कल से ही कार्य प्रारंभ करने की बात कही। इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्रा, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प विभाग बिहार,ब्रज बिहारी भगत,निदेशक,डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन, मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *