नकोदर(राजीव धम्मि/उमेश बत्रा):आज नकोदर के नजदीक मुड्डा नामक पिंड के समीप एक पुल के ऊपर 2 गाड़ियां जिसमें एक वेन और एक स्विफ्ट कार थी एक्सीडेंट से नीचे गिर गए , वेन जिसका नंबर RJ 31 CA 8680 वह जालंधर से गंगानगर जा रही थी और swift कार जिसका नंबर DL2C 7315 है वह मोगा से चिंतपूर्णी जा रहे थी, बरहाल एक्सीडेंट में किसी के मरने की सूचना नहीं है ,जख्मीयों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।