लातेहार (रांची ब्यूरो) : सदर थाना क्षेत्र के हेसला गांव निवासी नंदकिशोर अगेरिया की पत्नी सोनामनी देवी ने प्रखंड कार्यालय के एनएच 75 पर एक पुत्र को जन्म दिया हैं। गर्भवती महिला अपने घर हेसला गांव से गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने एक बच्चों को पीठ में लादकर तीनो बच्चों को लेकर लातेहार आधार कार्ड बनाने के लिये 18 किलोमीटर दूरी पैदल सफर की। उसने सोचा कि सरकार के द्वारा बच्चों को आधार कार्ड बनाया जा रहा है इसलिए वे आधार कार्ड बनाने के लिए वे घर से पैदल ही निकल गई। लातेहार आते आते उसे शाम हो गया। मां ने सोची कि अब तो रात हो गई है अब सुबह होते ही बच्चो को आधार कार्ड बना लिया जाऐगा उस महिला इतना गरीब है कि इनके पास कुछ पैसा भी नहीं थे। बच्चे भूखे थे और माँ के पास कुछ रूपया भी नहीं था फिर भी वो हार न मानते हुए पास के होटल से जाकर खाने के लिए खाना मांगा तब उस होटल मालिक ने खाना दिया,तब उस माँ ने बच्चों को खाना खिलाया , लेकिन मां ने भूखे हालत में ही शो गई। रात में महिला 12 से 1 बजे के बीच में प्रसव पीड़ा से चिलाती व तड़पती रही लेकिन यहाँ के आसपास के लोगों को मानवता शर्मसार हो गया,महिला ने तड़पती हुई रैनबसेरा से एनएच 75 के किनारे कई लोगों को हाथ जोड़कर विनती की लेकिन कोई इसकी शुद्धी नहीं लिया महिला ने एनएच 75ही पुत्र को जन्म दिया।इसके बाद भी किसी के दिल में मानवता नाम के चीज नहीं दिखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी घटना स्थल से 20 मीटर की है एवं अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के कई पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का आवास व कार्यालय भी हैं वही कुछ दुरी में स्थित है।स्थानीय लोगों ने लातेहार एसपी अनुप बिरथरे को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। एसपी ने गंभीरता से लेते हुए लातेहार थाना प्रभारी को फोन कर हाँस्पीटल पहुचाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह को भारी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मुहैया कराया। तब जाकर सच्चा बच्चा को सदर अस्पताल लाया गया।
Check Also
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …
दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …