लातेहार (रांची ब्यूरो) : सदर थाना क्षेत्र के हेसला गांव निवासी नंदकिशोर अगेरिया की पत्नी सोनामनी देवी ने प्रखंड कार्यालय के एनएच 75 पर एक पुत्र को जन्म दिया हैं। गर्भवती महिला अपने घर हेसला गांव से गुरुवार दोपहर 2 बजे अपने एक बच्चों को पीठ में लादकर तीनो बच्चों को लेकर लातेहार आधार कार्ड बनाने के लिये 18 किलोमीटर दूरी पैदल सफर की। उसने सोचा कि सरकार के द्वारा बच्चों को आधार कार्ड बनाया जा रहा है इसलिए वे आधार कार्ड बनाने के लिए वे घर से पैदल ही निकल गई। लातेहार आते आते उसे शाम हो गया। मां ने सोची कि अब तो रात हो गई है अब सुबह होते ही बच्चो को आधार कार्ड बना लिया जाऐगा उस महिला इतना गरीब है कि इनके पास कुछ पैसा भी नहीं थे। बच्चे भूखे थे और माँ के पास कुछ रूपया भी नहीं था फिर भी वो हार न मानते हुए पास के होटल से जाकर खाने के लिए खाना मांगा तब उस होटल मालिक ने खाना दिया,तब उस माँ ने बच्चों को खाना खिलाया , लेकिन मां ने भूखे हालत में ही शो गई। रात में महिला 12 से 1 बजे के बीच में प्रसव पीड़ा से चिलाती व तड़पती रही लेकिन यहाँ के आसपास के लोगों को मानवता शर्मसार हो गया,महिला ने तड़पती हुई रैनबसेरा से एनएच 75 के किनारे कई लोगों को हाथ जोड़कर विनती की लेकिन कोई इसकी शुद्धी नहीं लिया महिला ने एनएच 75ही पुत्र को जन्म दिया।इसके बाद भी किसी के दिल में मानवता नाम के चीज नहीं दिखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी घटना स्थल से 20 मीटर की है एवं अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के कई पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का आवास व कार्यालय भी हैं वही कुछ दुरी में स्थित है।स्थानीय लोगों ने लातेहार एसपी अनुप बिरथरे को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। एसपी ने गंभीरता से लेते हुए लातेहार थाना प्रभारी को फोन कर हाँस्पीटल पहुचाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह को भारी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल से एम्बुलेंस मुहैया कराया। तब जाकर सच्चा बच्चा को सदर अस्पताल लाया गया।
Check Also
पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू
दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …
खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल
दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …
दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे
दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …