रविवार को पीएमसीएच पहुंचे तेजप्रताप यादव ने मरीजों से बातचीत की। उनसे हालचाल पूछा।स्वास्थ्यमंत्री ने मरीजों से पूछा कि – यहां कोई तकलीफ तो नहीं, सभी दवाएं मिल रही हैं ना, डॉक्टर चेकअप ठीक से कर रहे हैं ना, कोई लापरवाही तो नहीं हो रही। मेरा पर्सनल नंबर रखिए, किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो डायरेक्ट मुझसे बेझिझक बात कीजिए।
तेज प्रताप रविवार को एक प्रेस फोटोग्राफर के घायल बेटे आकाश से मिलने पीएमसीएच पहुंचे थे। आकाश को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी थी। तेजप्रताप ने आकाश के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि चिंता मत कीजिए, आकाश के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
स्वास्थ्यमंत्री ने डॉक्टरों को भी निर्देश दिया कि पूरे सेवा भाव से मरीजों का इलाज करें, उनका भरोसा जीतने की कोशिश करें। इससे पहले जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री के आगमन की सूचना मिली कि पीएमसीएच में हड़कंप मच गया। इमर्जेंसी में जो मरीज जमीन पर थे, उन्हें तुरत बेड मुहैया कराया गया।