क्राईम न्यूज : बिहार के समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विशेष अभियान के तहत रोसड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक लिफ्टर गिरोह के छह कुख्यात अपराधियों को लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया है. समस्तीपुर एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि पकड़े गए इन अपराधियों पर रोसड़ा थाने में चार एवं शिवाजीनगर थाने में एक मामला दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधियों में भिरहा का अशोक राय, हरिपुर का गौतम कुमार मंडल, सिंघिया थाने के अगरोल निवासी दुर्गेश कुमार झा, हसनपुर के परोरिया निवासी पिंटू कुमार, टेकुनामठ के मकुन कुमार झा और बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र का मनोज कुमार सिंह उर्फ़ लाल जी शामिल है.
मोटरसाइकिल लूट और चोरी के मामले में रोसड़ा थाना को इन अपराधियों की तलाश थी. पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है.