जालंधर(उमेश बत्रा): आज अचानक मक्सूदा से सूरानुस्सी में स्थित एक फैक्ट्री में कुछ फुटबॉल का समान व एक बच्चे को साथ ले जा रहे व्यक्ति को चलती मोटरसाइकिल पर ही है मिर्गी का दौरा आ गया और वह सड़क के किनारे लगी आर्मी की कंटिली तारों के ऊपर जा गिरा ,इस हादसे में वह खुद तो गंभीर रूप से घायल हो गया परंतु खुशकिस्मती से पीछे समान पकड़कर साथ जा रहा बच्चा मोटरसाइकिल गिरने से पहले ही कूदकर बच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी बाबू लाभ सिंह नगर सूरानुस्सी में स्थित एक स्पोर्ट्स का समान बनाने वाली फैक्टरी में काम करता है और फैक्टरी का ही कुछ फुटबॉल का समान लेकर जा रहा था तभी इस बीच उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया | मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे कंटिली तारो से निकाल कर निकट सेक्रेड हॉस्पिटल में पहुचाया व परिजनों को सूचित किया | डॉक्टरों अनुसार पवन की एक बाजु में 18 टांके और दूसरी बाजू और कमर में काफी जख्म लगे हैं , डॉक्टर ने कहा कि मिर्गी के मरीजों को किसी तरह के कभी भी सवयम् वाहन नहीं चलाने चाहिए | मौके पर जेबरा 3 से पीसीआर मुलाज़म घुमन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे |