Breaking News

जालंधर::पार्टी द्वारा हर काम को हमेशा दिलोजान से पूरा करेंगे-उमेश बत्रा ,डोगरा।

img_20160914_135129जालंधर(राजीव धम्मि): आज प्रताप पूरा नजदीक लांबड़ा में शिलान्यास समारोहों के अवसर पर नार्थ हलके के विधायक कृष्ण देव भंडारी के निर्देशानुसार उमेश बत्रा व गुलज़ारी लाल डोगरा अपने साथियो के साथ एक बस लेकर वहा पहुचे । इस मोके में उमेश बत्रा ने कहा की पार्टी द्वारा वे हर कार्य को वे पूरी जिम्मेवारी से निभाते है और आगे भी निभाते रहेंगे व आज पंजाब के लिये बहुत बड़ा दिन भी हे ,ये  बड़ी ख़ुशी की बात हे की पंजाब सरकार द्वारा आम जनता की सहूलत के लिये 408 किलोमीटर लंबे 4 /6  लेन १२ राष्ट्रिय आज मार्गो का 10596 .19  करोड़ का शिलान्यास होने जा रहा हे जिससे हर कार्यकर्त्ता का सीन भी गर्व से फूल रहा हे और  पता चलता है की अकाली-भाजपा सरकार द्वारा हमेशा विकास को अग्रिम रख कर कार्य किया जाते हे, इसके अलावा सरकार द्वारा गरीबो के हित लिये भी बहुत सी स्किम चलायी गयी हे , हमारा पंजाब आने वाले समय में अकाली भाजपा की अथक कोशिशो के फलस्वरूप देश भर में पहले स्थान में जा पहुचेगा , इस मोके में बूथ प्रधान गुलज़ारी लाल डोगरा ,सुरजीत सिंह बिट्टू ,राजेश कुमार,कुलवंत सिंह,मैडम कुलवंत कौर,पूनम,A आदि भी मौजूद थे ।

Check Also

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

Trending Videos