Breaking News

डोभा के किनारे सुरक्षा की व्यवस्था करायें: उपायुक्त !

चतरा (रांची ब्यूरो) : जिले के विभिन्न प्रखंडों ,पंचायतों व ग्रामों में कराए गए डोभा निर्माण के बाद से डोभा में डूबकर बच्चों की मौत की आ रही सूचना को जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने गंभीरता से लिया है। ऐसी अप्रत्याशित व दर्दनाक घटनाओं पर पुर्णतः अंकुश लगाने को लेकर डीसी श्री सिंह ने डीडीसी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी व सभी बीडीओ को डोभा के किनारे सुरक्षा की व्यवस्था करने का दो टूक निर्देश् दिया है। डीसी के गोपनीय कार्यालय से अधिकारियों को भेजे गए निर्देश पत्र में नवनिर्मित डोभा के चारो तरफ मेढ़ बनाकर यथाशीघ्र वृक्षारोपण करने के अलावे सभी डोभा के चारो कोने पर बाँस का खंभा लगाकर लाल झंडा लगाने या स्पष्ट पहचान चिन्ह लगाने के निर्देश दिये गए हैं । ताकि भविष्य में डोभा में डूबकर आमजनों की मौत की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उक्त कार्यों का निष्पादन यथाशीघ्र करते हुए कार्यालय को अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। गौरतलब है कि आए दिन डोभा में डूबने से बच्चों की मौत की खबर जिला प्रशासन को मिल रही थी । जिसपर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है ।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos