चतरा (रांची ब्यूरो) : जिले के विभिन्न प्रखंडों ,पंचायतों व ग्रामों में कराए गए डोभा निर्माण के बाद से डोभा में डूबकर बच्चों की मौत की आ रही सूचना को जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने गंभीरता से लिया है। ऐसी अप्रत्याशित व दर्दनाक घटनाओं पर पुर्णतः अंकुश लगाने को लेकर डीसी श्री सिंह ने डीडीसी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी व सभी बीडीओ को डोभा के किनारे सुरक्षा की व्यवस्था करने का दो टूक निर्देश् दिया है। डीसी के गोपनीय कार्यालय से अधिकारियों को भेजे गए निर्देश पत्र में नवनिर्मित डोभा के चारो तरफ मेढ़ बनाकर यथाशीघ्र वृक्षारोपण करने के अलावे सभी डोभा के चारो कोने पर बाँस का खंभा लगाकर लाल झंडा लगाने या स्पष्ट पहचान चिन्ह लगाने के निर्देश दिये गए हैं । ताकि भविष्य में डोभा में डूबकर आमजनों की मौत की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उक्त कार्यों का निष्पादन यथाशीघ्र करते हुए कार्यालय को अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। गौरतलब है कि आए दिन डोभा में डूबने से बच्चों की मौत की खबर जिला प्रशासन को मिल रही थी । जिसपर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है ।
Check Also
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …
दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …