Breaking News

डोभा के किनारे सुरक्षा की व्यवस्था करायें: उपायुक्त !

चतरा (रांची ब्यूरो) : जिले के विभिन्न प्रखंडों ,पंचायतों व ग्रामों में कराए गए डोभा निर्माण के बाद से डोभा में डूबकर बच्चों की मौत की आ रही सूचना को जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने गंभीरता से लिया है। ऐसी अप्रत्याशित व दर्दनाक घटनाओं पर पुर्णतः अंकुश लगाने को लेकर डीसी श्री सिंह ने डीडीसी, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी व सभी बीडीओ को डोभा के किनारे सुरक्षा की व्यवस्था करने का दो टूक निर्देश् दिया है। डीसी के गोपनीय कार्यालय से अधिकारियों को भेजे गए निर्देश पत्र में नवनिर्मित डोभा के चारो तरफ मेढ़ बनाकर यथाशीघ्र वृक्षारोपण करने के अलावे सभी डोभा के चारो कोने पर बाँस का खंभा लगाकर लाल झंडा लगाने या स्पष्ट पहचान चिन्ह लगाने के निर्देश दिये गए हैं । ताकि भविष्य में डोभा में डूबकर आमजनों की मौत की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उक्त कार्यों का निष्पादन यथाशीघ्र करते हुए कार्यालय को अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। गौरतलब है कि आए दिन डोभा में डूबने से बच्चों की मौत की खबर जिला प्रशासन को मिल रही थी । जिसपर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है ।

Check Also

26 दिन पैदल चलकर जानकी ज्योति यात्रा अयोध्या से पहुंची सीतामढ़ी के पुनौराधाम, हुआ भव्य स्वागत

डेस्क। 17 फरवरी को अयोध्या से चली जानकी ज्योति जागृति पदयात्रा 26वें दिन बिहार के …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

रसोईया संघ : जो सरकार हमारी मानदेय बढ़ाये उसे ही देंगे वोट, नहीं तो नोटा पर करेंगे चोट!

रसोईया संघ की ओर से होली से पूर्व अपनी न्यायोचितमांगों के समर्थन में एम.डी.एम. रसोईया …