Breaking News

25 एवं 26 मई को लगेगा प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला

दरभंगा, विजय भारती :- सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा बताया गया कि निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन), बिहार, पटना के सहयोग से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से दो दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन 25 एवं 26 मई को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न तक सरकारी आई.टी.आई, कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा में किया गया है।
       उक्त दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार श्री जीवेश कुमार के कर- कमलों से किया जाएगा।
गौरतलब है कि उक्त दो दिवसीय प्रमण्डल स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार/प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
      इस नियोजन मेला में स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ जिले/राज्य के बाहर के नियोजकों को भी रोजगार देने हेतु आमंत्रित किया गया है। 
        उक्त नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में दरभंगा के कृष्णा ऑटो मोबाईल, राज कृष्णा मोटर्स, भी. मार्ट, बाजार कोलकाता, महिन्द्रा मोटर, एस.बी.आई लाईफ, आदित्य केपिटल, भारत फाइनेंस, जिला उद्योग केन्द्र, आर. सेटी, लीड बैंक, मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा, मधुबनी/मुजफ्फरपुर, नवभारत फर्टिलाइजर्स मुजफ्फरपुर, शिव शक्ति बायोटोकोलॉजी, मुजफ्फरपुर, उन्नत बायोटोकोलॉजी पटना, श्याम सेक्युरिटी,पटना, आई.सी.आई.सी.आई पटना एवं वेलस्पून प्राइवेट इंडिया लिमिटेड, गुजरात सहित अन्य नामी कंपनियाँ शामिल होने जा रही है।
इस नियोजन मेला के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार के लिए लाभान्वित होंगे।
       उक्त नियोजन मेला में भाग लेने हेतु सभी अभ्यार्थी अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा अवश्य लेकर आएंगे, नियोजन मेला में प्रवेश नि:शुल्क है।

Check Also

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos