चतरा (रांची ब्यूरो) : विनोबा भावे विश्वविद्यालय का कबड्ड़ी प्रतियोगिता 28 जुलाई से चतरा महाविद्यालय की मेजबानी में शुरू होगा। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के बीच अलग-अलग होगी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले एक दर्जन से अधिक महाविद्यालय की टीमें शिरकत कर रही हैं। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजन के सफल संचालन को लेकर चतरा महाविद्यालय में कई समितियों का गठन किया गया है। समितियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. टीएन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बीएड संभाग के समीप मैदान में आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे। मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा. गुरदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता चतरा महाविद्यालय महिला एवं पुरुष वर्ग की एक-एक टीम का गठन किया गया है। टीम का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है।
Check Also
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …
अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …
दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …