गिद्धौर (रांची ब्यूरो): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर सिथत सभागार में बीडीओ सह एमओ मनोज कुमार ने क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में 125 राशन कार्डधारियों का आधार व बैंक खाता जमा नही करने वाले डीलरों को जमकर फटकार लगाई। सभी को दो दिनों के अंदर आधार व बैंक खाता नम्बर जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सभी डीलरों को मोहर बनवाने का भी निर्देश दिया। बैठक में श्री कुमार ने सभी डीलरों को निर्देष दिया कि खाद्यान्न उठाव व वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित डीलरों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। वहीं लाभुकों को बायोमेट्रिक पद्धति से खाद्यान वितरण के लिए क्षेत्र में कार्यकरने वाले माबाईल नेटवर्क का फर्म भी लिया। बैठक में विकास दांगी, शारदा देवी, ऋतुराज दांगी, गोवर्धन दांगी,दासों उरांव,बंसी दांगी,सन्तन पासवान सहित उपस्थित थे। साथ ही साथ एक ही आधार नंबर पर अनग-अलग बने राशन कार्डों में सुधार कराने से संबंधि दिषा निर्देष भी दिए।
Check Also
39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।
दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …
बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …
सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …