प्रतापपुर (रांची ब्यूरो): प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के समीप रविवार को ब्राइट कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक राजवल्लभ पाण्डेय ने विधिवत फीता काट व नारियल फोड़कर किया। वहीं उद्घाटन समारोह के मंच का संचालन सतीश कुमार पाण्डेय ने किया। मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि कोचिंग सेंटर का शुभारंभ एक सराहनीय कदम है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े प्रतापपुर प्रखंड में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता थी। इसमें ब्राइट कोचिंग सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश पाण्डेय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार के अलावे रामाधार प्रसाद सिंह, केदार ठाकुर, शिक्षिका नूतन झा, रामजी पासवान, बिरेन्द्र प्रसाद ने भी संबोधित किया। जबकी सेंटर के संचालक अवध ठाकुर ने बताया कि सेंटर मे अष्टम, नवम व दशम कक्षा के सभी बिषयों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कराई जाएगी। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …