Breaking News

उमेश बत्रा के मंडल महामंत्री बनने पर भंडारी ने दी बधाई !

जाe1ba7149-a94e-449d-a198-21878d53bcc0लंधर (राजीव धम्मि): आज भारतीय जनता पार्टी में कई सालो से सक्रिय रूप से काम करने वाले उमेश बतरा को मंडल महामंत्री बनने पर मुख्य संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी ने मुंह मीठा करवा कर के बधाई दी , उन्होंने कहा की उमेश बत्रा पार्टी के प्रति कर्मठ कार्यकर्त्ता है और वे इस पद के लिए डिज़र्व भी करते थे, वे पार्टी में इसी तरह लगन से काम करते रहेंगे इसकी उन्हें पूरी उम्मीद और विश्वास है। इस मोके में उमेश बत्रा ने कृष्ण देव भंडारी और मंडल प्रधान राकेश विज का धन्यवाद करते हुए कहा की उन्हें जो पार्टी ने जिम्मेवारी सौपी है।

वे इस जिम्मेवारी को पूरी लगन से निभाएंगे और आने वाले लोकसभा इलेक्शन में भी अपनी पूरी टीम के साथ जी-जान से मेहनत करके अपने हलके के विधायक कृष्ण देव भंडारी को हैट्रिक दिलवाने में मदद करेंगे ,वे करीब 2007 से पार्टी में सक्रीय रूप से काम कर रहे है। और आगे भी करते रहेंगे, आज जो पार्टी ने उन्हें जिम्मेवारी सौपी है। इस चीज का उन्हें बहुत मान है और हमेशा पार्टी के प्रति वे बफादार सिपाही बने रहेंगे। इस मोके मंडल अध्यक्ष राकेश विज, भाजपा नेता राजु माग्गो,उप प्रधान राजेश कुमार आर के, केशियर दिनेश महेंद्रू ,नीरज जस्सल, प्रदीप अवस्थी. अनुपम शर्मा निक्कू,राजेश कालिया ,लवनीश आदि मौजूद थे ।

Check Also

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

Trending Videos