Breaking News

श्मशान में 30% गोबर की लकड़ी अनिवार्य होगी

– नगर आयुक्त ने कान्हा उपवन के निरीक्षण के बाद दिया निर्देश

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: कान्हा उपवन में गाय के गोबर से बन रही लकड़ी (उपली) का शमशान घाट में उपयोग होगा। शव दाह में इस्तेमाल हो रही लकड़ी के साथ 30 प्रतिशत उपली का इस्तेमाल जरूरी होगा। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवीदी ने रविवार को इस संबंध में निर्देश दिया है।नगर आयुक्त रविवार को कान्हा उपवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कान्हा उपवन में 3769 गाय, 4578 नंदी और 796 बच्चे मिलाकर कुल 9143 गोवंशीय पशु मिले। गोबरी से बनी लकड़ी का ढेर देखकर उन्होंने कहा कि इसका उपयोग श्मशान घाट में अच्छा हो सकता है। लिहाजा बैकुंठ धाम, गुलाला घाट व आलमबाग के श्मशान घाट में इसे अनिवार्य किया जाए। संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ. अरविंद कुमार राव ने गोबर से सीएनजी बनाने की परियाजना का जिक्र किया। नगर आयुक्त ने दोबारा टेंडर जारी कने का निर्देश दिया। गोमूत्र के उपयोग के लिए उन्होंने कहा कि जो कम्पनी या संस्थाएं आयुर्वेद की औषधियां बना रही है उनको गोमूत्र खरीदने के लिए आमंत्रित किया जाए। इसके लिए उन्होंने पत्र जारी करने को कहा। साथ ही, कान्हा उपवन में बन रहे गोनायल की मार्केटिंग के लिए एक पृथक यूनिट बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ अरविंद राव, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, राकेश यादव, मुख्य अभियन्ता राम नगीना त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos