पिपराईच (यू0पी0 ब्यूरो) : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनराईच उर्फ बड़ा गाँव मे सोमवार की शाम एक बेटे ने अपने पिता पर दूसरे बेटे की हाथ काट शरीर से अलग कर देने की सूचना सौ नम्बर पर प्रसारित होते ही पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया.आनन फानन मे पहुँची पिपराईच पुलिस ने मामले की जाँच की तो सूचना फर्जी निकली. मालूम हो कि सोनराईच उर्फ बड़ा गाँव निवासी अक्षयवर ने सौ नम्बर पर सूचना दी कि उसके पिता रामकृपाल द्वारा ने अपने दूसरे पुत्र कोइल का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया है.सूचना मिलते ही पुलिस सकते मे आ गयी और मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी तो सूचना झूठी निकली.तब जाकर पुलिस ने राहत की साँस ली और आरोपी अक्षयवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिपराईच के नवागत थानेदार अनिल सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना फर्जी निकली है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नवागत थानेदार अनिल सिंह यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया.तत्कालीन थानेदार अंजनी श्रीवास्तव का तबादला बडहलगंज हो गया है.