Breaking News

बीते 7 दिनों में दरभंगा प्रक्षेत्र में 540 गिरफ्तार – डीआईजी

दरभंगा : पुलिस उपमहानिरीक्षक दरभंगा प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह ने आज यहां प्रेस वार्ता कर बताया कि 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक दरभंगा-समस्तीपुर और मधुबनी जिलों में कुल 540 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है। इसमें कई शीर्ष अपराधी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले के जाले, सकतपुर एपीएम, बहादुरपुर, फेकला, सिंहवाड़ा थाना समेत 1 दर्जन से अधिक मामलों का उद्भेदन किया गया है।

डीआईजी क्षत्रनील सिंह

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि इस बीच दो पिस्टल, 6 कारतूस, एक स्कॉर्पियो, दो जिंदा बम, एक कार, दो ट्रक, एक एंबुलेंस और 6 चार पहिया वाहन, 6 दो पहिया वाहन, टेंपू, मोबाइल, लैपटॉप समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से दरभंगा में 190800 मधुबनी से 66800 और समस्तीपुर से 76100 रुपए वसूले गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर दरभंगा में 750 लीटर विदेशी शराब, मधुबनी में 2060 लीटर देशी शराब और 45 लीटर विदेशी शराब समस्तीपुर में, 50 लीटर देशी शराब और 1976 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि शराब के साथ कुल 210 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें दरभंगा में 46, मधुबनी में 131 और समस्तीपुर में 33 अभियुक्त शामिल है। इसके अलावा जाले थाना कांड संख्या28/19 अपहृता कंचन कुमारी को बरामद कर लिया गया है।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos