Breaking News

बिहार :: शहीद विकास की शवयात्रा में खूब लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ व ‘विकास अमर रहे’ के नारे, हुआ अंतिम संस्कार

picsart_11-12-01-58-18-240x200झंझारपुर : श्रीनगर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए मधुबनी जिले के विकास कुमार मिश्र का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। अंतिम संस्कार के दौरान डीएम व एसपी विलंब से पहुंचे, जिस कारण उन्हें जनाक्रोश झेलना पड़ा। इसके पहले आज सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव रैयाम पहुंचा। शहीद विकास मिश्र स्व. शशिरुद्र मिश्र के पुत्र थे। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सेना के वाहन से लाया गया जिसको देखकर उनकी मां का बुरा हाल था। वे बार-बार बेहोश हो रही थी।

शहीद विकास की शवयात्रा में पूरा मधुबनी उमड़ पड़ा। मुखाग्नि उनके भतीजे अनमोल मिश्र ने दी। अंतिम संस्कार स्थल पर डीएम व एसपी के विलंब से पहुंचने पर जनाक्रोश झेलना पड़ा। मुखाग्नि के करीब 10 मिनट बाद डीएम गिरीवरदयाल सिंह और एसपी दीपक वर्णवाल शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे, जहां लोगों ने उनका विरोध किया। काफी समझाने के बाद लोगों ने उन्हें जलती चिता पर पुष्प अर्पित करने दिया।

इससे पहले सुबह में जैसे ही सेना के वाहन का प्रवेश मधुबनी जिले में हुआ जिले के लोगों ने फूलों से अपने जिले के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया था। जहां हजारों की संख्या में लोग जमा हैं। विकास अमर रहे और देश के दुश्मनों का सफाया हो इस तरह की नारेबाजी ग्रामीण कर रहे थे।

Check Also

जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …

दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …

“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …