राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि दैवीय आपदाओं से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 लाख 92 हजार किसानों को खरीफ 2019-20 में 558.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त रबी सीजन 2020 में मध्यावस्था एवं व्यक्तिगत क्षति के आधार पर प्राप्त 78917 किसानों के आवेदन में से 62097 किसानों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराकर 3294 किसानों को कुल 3.36 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।कृषि मंत्री बुधवार विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 करोड 04 लाख 30 हजार लाभार्थी किसानों को 4080 करोड़ रुपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 3.16 लाख सैंपल में से 2.75 लाख सैंपल के फसल कटाई प्रयोग कार्य पूरा कर लिया गया है, जो संबंधित कार्य का 85 प्रतिशत है।श्री शाही ने प्रदेश में गेहूँ खरीद के बारे में बताया कि अब तक 5176 क्रय केंद्रों के माध्यम से 5,19,082.50 टन गेहूँ की खरीद की गई है। साथ ही गेहूँ खरीद के लिए कुल देय 999 करोड़ 92 लाख 40 हजार रुपये के स्थान पर 200 करोड़ 92 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …