दरभंगा : निश्चय यात्रा के दूसरे चरण में दूसरे दिन दरभंगा के लहेरियासराय में आयोजित ‘चेतना सभा’ को संबोधित करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पोलो मैदान पहुँचे. कार्यक्रम की शुरूआत में मंच पर पहुँचते ही मुख्यमंत्री का स्वागत मखाना की माला पहनाकर किया गया. अब्दुल बारी सिद्धिकी,मदन सहनी,अमरनाथ गामी, फराज फातमी, अंजनी कुमार,पी के ठाकुर,मदन मोहन झा,ललित यादव,महेश्वर हजारी,संजय झा,भोला यादव,विनोद चौधरी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित दिखें.पूरा पोलो मैदान नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारों से गूँज उठा.
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …