Breaking News

कानपुर रेल हादसा ::  पटरी से उतरे ट्रेन नं. 12987 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे , 2 डिब्बे गिरे नहर में 

112820169526 यू.पी. : कानपुर देहात के पास बुधवार तड़के अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से तो 2 डिब्बे नहर में गिर गए. इस हादसे में 65 लोगों के जख्मी होने की खबर है. इनमें से 28 लोगों की हालत बेहद गंभीर है जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. यह हादसा कानपुर से करीब 70 किमी दूर रूला इलाके में हुआ. हादसे की वजह से दिल्ली- हावड़ा रूट बंद हो गया है.

अजमेर से सियालदह जा रही थी ट्रेन

यह ट्रेन (नंबर 12987) सियालदह से अजमेर जा रही थी. सुबह 5.30 बजे के करीब जब यह ट्रेन बुधवार तड़के कानपुर के रूरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक इसके 15 डिब्बे पटरी से उतर गए.

हादसे में ट्रेन का गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. इस मामले में कानपुर, इटावा और इलाहाबाद से राहत ट्रेन मौके पर रवाना हो गई हैं.

हेल्पलाईन नंबर जारी

कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018

इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353

टूंडला- 05612-220338, 220339

अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रेल हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है. सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि घटनास्थल की ओर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रवाना हो गए हैं.

पिछले महीने भी हुआ था हादसा, पटरी से उतर गए थे 14 डिब्बे 

गौरतलब है कि पिछले महीने 11 नवंबर को कानपुर से से करीब 60 किलोमीटर दूर पुखरायां स्टेशन के पास पटना के राजेंद्रनगर और इंदौर के बीच चलने वाली 19321 एक्सप्रेस के 14 डिब्बे देर रात पटरी से उतर गए थे। ट्रेन इंदौर से राजेंद्रनगर जा रही थी. इस हादसे में करीब 135 लोगों की जान चली गई थी। जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. ट्रेन के सारे एसी डिब्बे और एस-1 से एस-6 तक सभी डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …