Breaking News

बिहार :: सिन्धी युवा मंच द्वारा मोतियाबिंद मरीज चयन शिविर आयोजित, सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

1128201618131दरभंगा : सिन्धी युवा मंच द्वारा भंडार चौक स्थित झूलेलाल मंदिर में मोतियाबिंद मरीज चयन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 220 मरीजों को दवाई दी गई जबकि 122 मरीजों को मुफ़्त में चश्मा दिया गया एवं 36 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिये किया गया. चयनित मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक पुअरहोम में नेत्र विशेषज्ञ डॉ जी.एम.मिश्रा द्वारा किया जायेगा. इस विशेष आयोजन में बड़ा बाबू पी.एन. लाल और उनकी टीम ने भरपूर सहयोग किया.

बता दें कि सिन्धी युवा मंच नामक यह संस्था विगत 5 वर्षों से इस तरह का सेवाकार्य कर रही है.सिन्धी युवा मंच का एक ही नारा है ‘सेवा सबसे बड़ा धर्म’

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …