राँची:आज हिन्दू जागरण मंच,रातू मंडल(राँची महानगर)झारखण्ड प्रदेश के द्वारा रातू के माँ देवी की प्राचीन मंदिर में महाआरती किया गया जहाँ पे हिन्दु जागरण रातु मंडल के सदश्यो के साथ साथ रातु नगर महिलाओं और पुरुषों ने पूरी आस्था के साथ महाआरती किया एवं सभी भक्तो के बिच प्रसाद का भी वितरण किया गया इस मौके पर मुख्यरूप से मंच के रातू मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार सिंह सहित रातू मंडल के तमाम कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।।