Breaking News

राँची:आजसू महानगर के अध्यक्ष श्री मुनचुन राय के अगुवाई में जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर नगर निगम तक विरोध मार्च निकाला गया

 

 

img-20170109-wa0002राँची: महानगर के अध्यक्ष श्री मुनचुन राय के अगुवाई में जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर नगर निगम तक विरोध मार्च निकाला गया ,सभी तख्ती लेकर जुलुश की शक्ल में नगर निगम के गेट पर पहूंचे औरनगर निगम का घेराव किया ,घेराव के दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,और नगर निगम के प्रशासक को ज्ञापन भी दिये ।श्री राय ने बताया कि अगर नगर निगम के द्वारा बढ़ाया गया बेतहासा टेक्स 7 दिनों के अंदर वापस नही लिया गया तो आजसू पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगे ,आज जनता का भी भरपूर समर्थन मिला

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …