दरभंगा : आज मकरसंक्राति के शुभ अवसर पर भूतनाथ डाक काँवरिया संघ ( दिनाराम ब्रह्मस्थान अनार कोठी हायाघाट) में पूर्वसैनिक सम्मान समारोह का आयोजन बाबा भूतनाथ के अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सैकड़ो पूर्व सैनिक को सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति पूर्व commandar लियाकत अली ने सैनिक को संबोधित किया और बाबा भूतनाथ द्वारा 2100 पौधा वितरण व विशाल भंडारा किया गया। मौके पर मुरली चौधरी, रोहित चौधरी, जयंत मिश्रा, सुनील यादव, शिव कुमार, गणेश पासवान, उदय पासवान, सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष भी उपस्तिथ थे।