Breaking News

राँची:हिन्दू जागरण मंच की बैठक पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा ग्राम में राँची महानगर महामंत्री श्री राकेश कर्ण जी के नेतृत्व में सम्पन हुई।

 

IMG-20170115-WA0009
राँची:आज दिनांक 15/01/2017 को हिन्दू जागरण मंच की बैठक पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा ग्राम में राँची महानगर महामंत्री श्री राकेश कर्ण जी के नेतृत्व में सम्पन हुई।      बैठक का मुख्य उद्देश्य 29 जनवरी को सिल्ली में होने वाले सरना सनातन महासम्मेलन के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं इसके लिए जनसंपर्क अभियान की सुरुवात करना था।

मौके पर महामंत्री राकेश कर्ण ने ग्रामीणों को हिंदुत्व एवं सिल्ली कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए अपने क्षेत्र में संगठित रह कर समाज के लिए निरंतर कार्यरत रहने का तथा अधिक से अधिक संख्या में सिल्ली चलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय इंद्रेश कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त करके कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।
इस दौरान रातू थाना क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष श्री गुलशन सिंह जी ने हिन्दू समाज को खंडित करने हेतु रचे गए अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र से अवगत कराते हुए एकजूट रहने का आग्रह किया।

बैठक का संचालन रातू उपाध्यक्ष धनञ्जय सिंह ने किया।

मौके पर धनञ्जय सिंह,रोहित सिंह,गंगा सिंह,अमर सिंह,बसंत,मुन्ना,अर्जुन,गोपाल,कृष्णा,महादेव,सूरज,विशाल,संकर,सत्यदेव,संबलन, बालेन्द्र,संजय मुंडा,अरुण मुंडा,अर्जुन मुंडा,संदीप मुंडा सहित अन्य कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

Hello world

Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!