लखनऊ (उ०प्र०) 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले ही बसपा के लिए बुरी खबर आ गयी है। मतदान से पहले ही बसपा एक सीट हारते हुए दिख रही है। कुशीनगर जिले की रामकोला विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी शंभू चौधरी के जाति प्रमाण पत्र को डीएम कुशीनगर ने निरस्त कर दिया है। डीएम के इस निर्णय से बसपा को करारा झटका लगा है।
बता दें कि खड्डा से विधायक चुने जाने के बाद शंभू चैधरी के जाति प्रमाण को चुनौती देते हुए उनके प्रतिद्वंदी डॉ.पूर्णमासी देहाती न्यायालय चले गए थे। इधर काफी दिनों से डीएम कोर्ट में शंभू चैधरी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर वाद चल रहा था। गुरुवार को डीएम शंभू कुमार ने शंभू चौधरी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया।
डीएम के मुताबिक, जांच कमेटी ने पाया कि शंभू चौधरी कमकर बिरादरी के हैं जो अनुजाति की श्रेणी में नहीं आती है जबकि वह अपने को खरवार जाति का बताकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाए थे। डीएम के इस निर्णय के बाद कुशीनगर में बसपा को करारा झटका लगा है। कारण यह कि इस सीट पर बसपा की मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी।