Breaking News

उ०प्र० :: हार्डवेयर की दुकान में चल रहा अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार कार्रवाई करने से कतरा रहा प्रशासन।

बख्शी का तालाब  कस्बे में एनएच 24 पर खुलेआम हार्डवेयर की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार कई महीनों से चल रहा है। लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है।
       प्राप्त जानकारी के मुताबिक बख्शी का तालाब में सुनीता पत्नी मुकेश कुमार गुप्ता जो कि कमला बाद बढौली की निवासी हैं। उनकी बिना पंजीकृत हार्डवेयर की दुकान बख्शी का तालाब हाइवे पर व्यापार कर के नियमों को ताक पर रख संचालित  है। जिसमे खुलेआम बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का कारोबार किया जाता है। बताते चलें आपको की कुछ माह पूर्व इनकी हार्डवेयर की दुकान में गैस के रिसाव से रात में अचानक आग लग गई थी आग इतनी तेज थी की पूरी दुकान में रखा लाखों का सामान पल भर में जलकर  राख हो गया था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था लेकिन मुकेश कुमार की पत्नी सुनीता ने धन उगाही के चक्कर में पड़ोस के ही दुकानदार अनुराग तिवारी निवासी मामपुर बाना पर झूठा आरोप लगा दिया कि उन्होंने रंजिश की वजह से मेरी दुकान में आग लगा दी। और अनुराग तिवारी पर  बख्शी का तालाब थाना में मुकदमा दर्ज करवा कर 6 लाख रूपये की मांग की थी।
लेकिन मामला कुछ और ही है स्थानीय लोगों ने बताया की अनुराग तिवारी का इनसे कोई भी मतलब नहीं है उन्हें फर्जी फंसाया गया स्थानीय निवासयो का आरोप है कि मुकेश कुमार गुप्ता अभी भी गैस भरने का कारोबार कर रहे हैं जिससे लोगों में पुणे हादसा होने का डर व्याप्त है। लोगों के विरोध करने के बाद भी मुकेश कुमार गुप्ता बिना पंजीकृत हार्डवेयर की दुकान में गैस भरने का कारोबार बंद नहीं कर रहे हैं।इस मामले की सूचना जब हल्का इंचार्ज भूपेंद्र सिंह को दी गई तो वे मौके पर देखने तक नहीं गए जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …