Breaking News

जालंधर::मेडिकल स्टोर के वर्कर्स ने पिम्स मैनेजमेंट पर लगाया जबरन स्टोर बंद करवाने का आरोप।

IMG-20170205-WA0005जालंधर(गगनदीप सिप्पी):आज सुबह पिम्स में उस समय हल्ला मच गया जब पिम्स के अंदर मेडिकल स्टोर के वर्कर्स को पिम्स मेडिकल की सिक्योरिटी गार्ड्स ने मेडिकल स्टोर खोलने से माना कर दिया।मेडिकल स्टोर के मैनेजर ने बताया कि जब वह सुबह अपने घर से पिम्स के लिए निकले तो उन्हें मेडिकल स्टोर पर नाईट शिफ्ट में काम करने वाले उनके कर्मचारी ने फ़ोन करके बताया कि पिम्स के डायरेक्टर ने मेडिकल स्टोर के बाहर हस्पताल की प्राइवेट सिक्योरिटी लगा दी है और न सिक्योरिटी अंदर खड़े कर्मचारियो को बहार आने दे रही है और नहीं किसी को बहार से अंदर जाने दे रही है। जब स्टोर के मैनेजर पिम्स हस्पताल पहुंचे तो उन्होंने सिक्योरिटी वालो से पूछा कि अपन लोग ऐसा क्यों कर रहे हो तो सिक्योरिटी वालो ने वहाँ मौजूद स्टोर के मालिक स्टोर के मैनेजर एवं आये कर्मचारियो के साथ धका मुकी की एव वहाँ मेडिकल स्टोर के अंदर मोजुद महिला कर्मचारियो के साथ भी बदसलूकी की। सुबह से चलते चलते ये विवाद इतना बढ़ गया कि बाद दोपहर स्टोर के मालिक ने इस के खिलाफ थाना 7 में लिखित शिकायत दी स्टोर मालिक के अनुसार शिकायत देने के बाद भी थाना 7 की पुलिस ने कोई मदद नहीं की, परंतु जब मीडिया वहाँ आयी तो माहौल देख वहाँ मोजुद मीडिया ने ही एडीसीपी को फ़ोन कर विवाद की सुचना दी तो कुछ समय बाद एसीपी मॉडल टाउन गुरशरण सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे जिन्हों ने आकर दोनों पक्षो को शांत किया। और दोनों पक्षो को समझा कर माहौल को शांत किया और मेडिकल की दुकान खिलवा दी।

IMG-20170205-WA0006

बता दे की पिम्स के अंदर मोजुद मेडिकल स्टोर के मालिक ने पिम्स के डायरेक्टर एव मैनेजमेंट पर आरोप लाग्या की उन्होंने सभी रूल्स को ताख पर रख कर बेस्ट हेल्थकेअर जोकी फोर्टिस ग्रुप का ही पार्ट है के साथ नया करार करके नया मेडिकल स्टोर खुलवा दिया है।मेडिकल स्टोर ने बताया कि मोजूदा पिम्स के डायरेक्टर और मैनेजमेंट काफी कुछ नियमो को ताख पर रखकर कर रहे है।

वही पिम्स के डायरेक्टर ने अपना शापष्टिकर्ण देते हुए बताया कि मेडिकल स्टोर मालिक का काफी समय का किराया पेंडिंग था, जिस के चलते उन्हीने मेडिकल स्टोर के मालिक को नोटिस भी दिया गया था, जिसके चलते आज की करवाही की गई थी।उन्होंने ये स्पष्ट किया दोनों पार्टियो का कोर्ट में केस पहले ही चल रहा है

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …