Breaking News

एग्जाम स्पेशल :: टेंशन करें दूर, ऐसे करें गणित की तैयारी

PicsArt_02-08-11.22.03-640x640उ.सं.डेस्क : बोर्ड परीक्षा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और विद्यार्थी सबकुछ छोड़ इम्तिहान की तैयारी में जुट गए हैं। विद्यार्थियों के जेहन में सबसे ज्यादा प्लानिंग गणित में अच्छे नंबर लाने की चल रही है। वे सोच रहे हैं कैसे तैयारी की जाए कि गणित विषय में अच्छे अंक आएं। मैथेमेटिक्स विशेषज्ञ आर के झा के अनुसार विद्यार्थी अगर थोड़ी प्लानिंग के साथ तैयारी करें तो अच्छे अंक लाए जा सकते हैं।

गणित शिक्षक आर के झा ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं जिसे ध्यान में रखकर 12वीं के परीक्षार्थी स्वअध्ययन से कम समय में पूरी तैयारी कर बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं । गणित के 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स – थ्री डी, वेक्टर, इंटीग्रल,कैलकुलस, इनवर्स त्रिगोनोमेट्रिक फंक्शन। गणित का निरंतर अभ्यास जरूरी है। गणित के बेस्ट फैकल्टी आर के झा ने परीक्षार्थियों के लिए और कई टिप्स व सुझाव दिए हैं जो इस प्रकार है:

समय की बर्बादी सही नहीं

परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा हुआ है ऐसी स्थिति में अब नया कुछ भी नहीं पढ़ें, पूर्व में पढ़े हुए टॉपिक्स का अच्छे तरीके से रिविजन कर लें। हर एक चैप्टर का शॉर्ट नोट्स को बराबर देखते रहें ताकि सारे कंसेप्ट आपके दिमाग में रहे।

गणित की परफेक्ट तैयारी के लिए उचित समय

गणित के लिए प्रत्येक दिन कम से कम 4 घंटों का एक समय सारणी तैयार कर लें साथ ही परीक्षा से पहले कम से कम चार मॉडल सेट का प्रैक्टिस जरूर कर लें। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या 40 होती है जिसके लिए सारे कंसेप्ट व फार्मूला अच्छी तरीके से समझ लें। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर को याद करने से बचें, वैसे प्रश्नों को हल करके अच्छे तरीके से समझ लें। जिसके लिए एनसीईआरटी के किताबों का पूर्ण अध्ययन करें।

पढ़ाई के लिए उपयुक्त माहौल

• देर रात तक जागने से बचें

• तैयारी में रखें टाइम मैनेजमेंट का ध्यान

• कम से कम 3 घंटा का एक शिफ्ट बनाकर जरूर करें पढ़ाई

• प्रत्येक दिन कम से कम 10 घंटों का जरूरी है सेल्फ स्टडी

• तनाव मुक्त होकर करें स्टडी

• शिक्षक एवं माता-पिता से लेते रहें सलाह

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …