
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रताप राय (50) पुत्र रघुवीर राय मूल निवासी सकलडीहा जनपद चंदौली , लखनऊ मे रेलवे कर्मचारी थे । महेंद्र आलमबाग के रेलवे कॉलोनी 28ए मे रहते थे । बताया जाता है की महेंद्र प्रताप राय अत्यधिक नशे का सेवन करते थे । बीती रात महेंद्र नशे की हालत मे घर आए व घर मे हीटर ऑन कर सो गए । सुबह घर से धुआं निकालने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महेंद्र हीटर की करेंट से जल कर ख़ाक हो चुके थे । पुलिस शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।