Breaking News

बिहार :: परीक्षकों की सुरक्षा में प्रशासन नाकाम, विरोधी शिक्षकों ने परीक्षकों पर किया जानलेवा हमला नाले में ढ़केला

दरभंगा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर कॉपी जांच का विरोध कर रहे शिक्षकों ने एमएल एकेडमी स्कूल पर कॉपी जांच में पहुँचे परीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया। कुछ लोगों द्वारा परीक्षकों के ऊपर जला हुआ काला मोबिल फेंका गया और परीक्षकों को स्कूल मुख्य द्वार पर बड़ा सा नाला में धकेल दिया। इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और लहेरियासराय थाना को सूचना दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।

जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी आनंदपुर हाई स्कूल के शिक्षक महेंद्र झा व सझुआर हाई स्कूल के शिक्षक अब्दुल राजिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एमएल एकेडमी स्कूल पहुंचे थे। वे जैसे ही स्कूल के गेट पर पहुंचे वहां स्थित एक चाय की दुकान से आठ-दस शिक्षकों ने दौड़कर उन्हें घेर लिया। इनसे विद्यालय के भीतर जाने का कारण पूछा। शिक्षक अब्दुल राजिक ने बताया कि कॉपी जांच करने जा रहे हैं तो उनके उपर एक व्यक्ति ने मोबील-डीजल जैसा तैलीय पदार्थ उड़ेल दिया। वहीं दूसरे शिक्षक महेन्द्र झा को आते हुए देख उन्हें धक्का मार नाले में गिरा दिया गया इससे उनका मोबाइल, रुपये व कागजात भी नष्ट हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, डीईओ डॉ. सुधीर कुमार झा मौके पर पहुंचे और मूल्यांकन काम में लगे शिक्षकों का आक्रोश शांत कराया। डीएम के निर्देश पर डीईओ ने पीड़ित शिक्षकों की ओर से लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने दो शिक्षकों प्रकाश झा और श्रवण नारायण चौधरी को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया। डीएम ने इनके विरुद्ध बर्खास्तगी की अनुशंसा कर दी है।साथ ही अन्य चार शिक्षकों पर भी प्राथमिकी का आदेश दिया गया है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …