Breaking News

छात्र अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हो और सतत् अनुशासन बनाये रखे: कुलपति !

indexglgदरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में एम0बी0ए0 प्रोग्राम सत्र 2016-17 का शुभांरभ समारोह का अयोजन वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो0 एस0 के0 सिंह की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो0 साकेत कुशवाहा उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डाॅ0 ए0 के0 सिंह उपस्थित थे तथा कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित हुए।

सभा के मुख्य अतिथि कुलपति साकेत कुशवाहा ने प्रबंध विज्ञान के मूल तत्वों को सहज ढंग से छात्रों को समझाते हुए उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने और सतत् अनुशासन बनाये रखने की शिक्षा दी। साथ ही उन्होंने विकल्प को व्यापक बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अवसर तो आते-जाते रहते है, यदि आप अपना विकल्प व्यापक रखते है तो इससे आपको अवसर चूनने में सुविधा हागी।

उन्होंने छात्रों को रोजगार सृजक बनने की चुनौती स्वीकार करने का सलाह दिया। बतौर विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ मिश्रा ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है। प्रबंधन का क्षेत्र व्यापक है, अपनी योग्यता के अनुसार लक्ष्य पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है। सभी ने अपने-अपने विचार छात्रों के बीच साक्षा किया।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos